• Mon. Nov 27th, 2023

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, सीएम ने जताया शोक

रायपुर डेस्क|बुधवार को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी का निधन हो गया। पत्रकार जगत में शोक की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले में से एक थे। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी बड़े नेताओं और पत्रकारों ने रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

CM ने किया ट्वीट।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर दैनिक हरिभूमि समेत अनेक अखबारों में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस खबर के साथ ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

उल्लेखनीय है कि रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे। उन्हें प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न—छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था। ‘देशबंधु’, ‘युगधर्म’, ‘एम पी क्रॉनिकल’, ‘लोक स्वर’ ‘ट्रिब्यून’ ,’संडे ऑब्जर्वर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में लंबे समय तक पत्रकारिता की। 10 फरवरी सन् 1940 को गुजरात के कुंजाह ( वर्तमान में पाकिस्तान ) में जन्म लेने वाले स्व. रमेश नैयर अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पूरे देश में एक मिसाल माने जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.