• Sat. Sep 7th, 2024

गाड़ी की ठीक सर्विस नहीं मिलने पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

बिलासपुर | एक युवक को स्कूटी की शो-रूम के सामने सर्विस ठीक से नहीं मिलने पर अपनी ही गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस दौरान वहां अफसरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली थाने क्षेत्र की है।

 

जरहाभाठा कुम्हार पारा निवासी ने 3 साल पहले जांजगीर जिले से स्कूटी खरीदा था, जिसके इंजन में खराबी थी। इस खराबी को लेकर युवक ने कई बार होंडा के टोल फ्री नंबर पर फोन कर जकनकारी दी, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर युवक कई सालों से परेशान था। अपनी स्कूटी को सर्विसिंग के लिए 3 दिन पहले महाराणा प्रताप चौक स्थित ड्रीम होंडा एजेंसी लेकर गया था। जहां स्कूटी को नहीं बनाया गया। गुसाए युवक ने स्कूटी को एजेंसी के सामने आग के हवाले कर दिया। इसे देख कर लोगो में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.