बिलासपुर| जिले के रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। बेझिझक धड़ल्ले से अवैध रेत खनन और परिवहन करवा रहे हैं।
ग्राम पंचायत नीरतू में रेत माफिया फिर बड़ी संख्या में सक्रिय हो गए हैं। ये वही नदी है, जिसके नाम से छत्तीसगढ़ की राज गीत की शुरुआत होती है। उसी अरपा नदी का सीना चीर कर रेत माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन कर रेत को बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ क्षेत्रीय नेताओं का खूब संरक्षण मिल रहा है। यही कारण है कि खनिज अधिकारी कोई कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं। प्रति दिन यहां 100 से 150 ट्रैक्टर लगती है, जिनसे खनिज संपदा खुलेआम चोरी की जा रही है। इससे सरकार को भी रॉयल्टी नहीं मिलने से काफी नुकसान हो रहा है।

कथित रेत माफिया बोला- 500 ट्रिप लेता हूं
वहां के कथित रेत माफिया की इतनी दहशत है कि अफसर भी बिना बताए उनके रास्ते नहीं जाते हैं। जब भी अफसर वहां छापा मारते हैं, उनसे पहले ही उन कथित रेत माफिया को सूचना मिल जाती है कि अफसर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि रसूखदार दबंगई से कह रहा कि प्रति ट्रिप 500 ले रहा हूं, जो करना है कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।
घाट पर छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी: खनिज अधिकारी
इस संबंध में खनिज अधिकारी अनिल साहू ने कहा कि कार्रवाई के लिए टीम भेज रहे हैं, घाट पर छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी।