• Tue. Oct 1st, 2024

हाल-ए-शिक्षा: शिक्षक स्कूल में पी रहा शराब, बच्चों को छुट्‌टी है कहकर भेज देता है घर

Byinfobilaspurtimes

Nov 19, 2022

बिलासपुर(मस्तूरी)| मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर शराब स्कूल आकर पीता है। इसकी वजह से बच्चे परेशान हैं। वीडियो में वह शराब पीता हुआ दिख रहा है। वह महिला से चखना भी मांग रहा है।

 

 

स्कूल परिसर में नशे में सो रहा शिक्षक।

मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहर्सी के सांबरिया डेरा के प्राथमिक स्कूल का है। यहां कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं और 2 शिक्षक भी पदस्थ हैं, जिसमें से सोनू राम साहू प्रभारी प्रधान पाठक है और दूसरा सुभाष चंद्र भारद्वाज है। स्कूली बच्चों ने बताया कि सुभाष चंद्र आए दिन शराब पीकर ही स्कूल आते हैं। मामले में प्रभारी प्रधान पाठक सोनू राम साहू ने बताया कि पूरे स्कूल इस शिक्षक की वजह से लोग परेशान हैं। बच्चे को भी शराब के नशे में बच्चों का डांटता है और छुट्‌टी है कहकर भगा भी देता है। इसकी शिकायत बीईओ से की है, लेकिन कोई नहीं सुनता है।

विभागीय जांच के बाद होगी कार्रवाई

मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो के माध्यम से हमें भी जानकारी मिली है। विभागीय जांच कर तत्काल उसे सस्पेंड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.