• Sun. Oct 6th, 2024

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीट 14 प्लस भी नहीं पहुँचेगी- नागेंद्र राय

Byinfobilaspurtimes

Nov 24, 2022

मस्तूरी(संवाददाता)| भाजपा के प्रदेश प्रभारी के बयान का कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है।

छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव को लेकर सभी पार्टी सक्रिय हो गई है। आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। वहीं बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का छत्तीसगढ़ के दौरे में थे। माथुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि “छत्तीसगढ़ के चुनाव को मैं चुनौती नही मानता हूँ”। इसी बयान का पलटवार करते हुए मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने कहा है कि ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ को बहुत ही कम आंक रहे है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 65 प्लस सीट की बात कही थी और 14 सीटों पर आकर सिमट गई। आगे उन्होंने कहा कि वे दावा कर रहे हैं कि इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीट 14 प्लस भी नहीं हो सकेगी। साथ ही बताया कि यह छत्तीसगढ़ राज्य गरीब, किसान, और सभी धर्म के लोग भाई चारे और एकता के साथ रहते हैं। यहां भाजपा का फुट डालो और राज करो कि नीति नहीं चलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.