बिलासपुर |सक्षम जन फाउंडेशन लगातार दिव्यांगों के हित मे कार्य करता है। फाउंडेशन के पदाधिकारी नवपदस्थ आईजी बद्री नारायण मीणा से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी। आईजी मीणा ने दिव्यांगों को पुलिस प्रशासन से पूरा सहयोग करने की बात कही। साथ ही सभी तरह की व्यवस्था बनने का भी आश्वासन दिया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। फाउंडेशन ने उनके इस सहयोग के लिए खुशी जताई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, सचिव अनुपमा दुबे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।