• Mon. Jul 22nd, 2024

पचपेड़ी में अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Byinfobilaspurtimes

Apr 15, 2023

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई

मस्तूरी – पचपेड़ी में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिले भर में सैकडों जगहों पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई है।

बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई।

 

शुक्रवार को बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इन अवसर पर प्रदेश भर के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कई जगहों पर आकर्षक झाकियां निकाली गई। इससे पूरा पचपेड़ी परिक्षेत्र भीममय हो गया है। क्षेत्र में चारों तरह बाबा साहब के नारे गूंजते रहे। बाबा साहब के विचारों को याद कर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के शिद्धान्तों को अपनाने का युवाओं ने संकल्प लिया और उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। साथ ही संवैधानिक मूल्यों पर चलने को लोगों से अपील की गई है।वपचपेड़ी बिजली ऑफिस के पास बाबा साहब की प्रतिमा का आवरण किया गया, जिसके बाद पचपेड़ी सब स्टेशन से अम्बेडकर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोग एवं अम्बेडकर अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मीन कुमार काठले, नीतीश पाटले, टिकेंद्र मधुकर, पंकज कुर्रे, बंटी भारद्वाज, आदित्या कुर्रे, ईश्वर महिलांगे, परमेश्वर लहरे, जय मधुकर, अमेश काठले, संदीप मधुकर, धर्मेंद्र पाटले, राहुल, मोनू मधुकर, मनीष मधुकर,वप्रेम पाटले, सौरभ नारंग व व्यापारी संघ पचपेड़ी सुरेश खटकर अध्यक्ष, रमेश सूर्यकान्त उपाध्यक्ष, घनश्याम खूंटे, सातानंद दिव्या, रंजीत राय समेत बड़ी संख्या में अम्बेडकर अनुयायी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.