• Fri. Nov 24th, 2023

सड़क पर जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने दिया गिफ्ट

Byinfobilaspurtimes

Oct 28, 2022

बिलासपुर| बड़ी घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस के आला अधिकारी अब सक्रिय हो चुके हैं, जगह-जगह जांच कर रहे हैं। चेकिंग पॉइंट बनकर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। बीती रात आयुष यादव , उम्र-25 , पिता रामनाथ यादव , निवासी शंकर नगर , थाना तोरवा अपना जन्मदिन बीच सड़क पर बेखौफ होकर मना रहा था। पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि जिले की शांति व्यवस्था भांग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिखावे की कार्रवाई कर अफसर अपनी थपथपा रहे पीठ

इन दिनों शहर में चाकूबाजी, पथराव व तलवार लहराना आम बातें हो गई हैं। अफसर सुरक्षा का दावा तो करते हैं, लेकिन महीने भर के भीतर ही ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुई, जिससे अब आम लोग रोड पर अकेले चलने से भी कतराते हैं। गुंडों को पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो गया है। वे वेखौफ़ होकर शहर में तलवार लहराते हैं तो कही खुले आम पुरानी रंजिश से चाकू मार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.